Shivling: सपने में दिखे इस रंग का शिवलिंग, तो समझ लीजिए भोलेनाथ की बरसेगी विशेष कृपा
बेरोजगार इंसान - स्वप्न शास्त्र के मुताबिक बेरोजगार व्यक्ति की सपने में काला शिवलिंग दिखने का अर्थ है कि जल्द नौकरी के मामले में कोई शुभ संकेत मिलेंगे. निरंतर प्रयास और सोमवार को महादेव का अभिषेक करने पर सफलता जरूर मिलेगी.
रोगी - स्वप्न शास्त्र के अनुसार किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को सपने में काला शिवलिंग दिखना शुभ माना जाता है. इसका मतलब है कि जल्द रोग खत्म हो जाएंगे बस प्रतिदिन शिव शंभू के महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें.
कुंवारी लड़कियां - स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर कोई अविवाहित लड़की को सपने में काला शिवलिंग दिखे तो समझ लीजिए कि उसे मनचाहा जीवनसाथी मिलेगा. बिना बाधा के विवाह होगा.
बिजनेसमैन - स्वप्न शास्त्र में व्यापारी को सपने में काला शिवलिंग दिखना शुभ नहीं माना जाता. ये चेतावनी का संकेत होता है, इसका अर्थ आने वाले समय में व्यापार में कई दिक्कतें आ सकती है. व्यापार में नुकसान न हो इसके लिए रोजाना शिवलिंग का पंचामृत से अभिषेक करें.
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में शिव मंदिर में काला शिवलिंग दिखाई देता है तो ये आकस्मिक धन मिलने का संकेत माना जाता है. साथ ही पुश्तैनी संपत्ति मिलने के प्रबल योग होते हैं.