Diwali 2024 Shopping: दिवाली पर जरुर खरीदें ये 6 शुभ चीजें, कभी खाली नहीं होगी तिजोरी, बढ़ेगी समृद्धि
इस साल धनतेरस 29 अक्टूबर और दिवाली 31 अक्टूबर 2024 को मनाई जाएगी. इस दोनों दिन वाहन, संपत्ति, सोना-चांदी, इलेक्ट्रिक सामान आदि की खरीदारी करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है. इस दिन नई झाड़ू खरीदना चाहिए, इससे घर में लक्ष्मी जी का वास होता है.
धनतेरस और दिवाली पर मां लक्ष्मी और गणेश की मूर्ति लाएं. प्रतिमा ऐसी हो जिसमें दोनों देवी-देवता साथ विराजमान हों. गणेश जी की सूंड बायी ओर मुड़ी हो.
दिवाली पर गोमती चक्र खरीदना शुभ होता है. गोमती चक्र को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है. दिवाली वाले दिन इसे मां लक्ष्मी को अर्पित करें और फिर अगले दिन लाल कपड़े में बांधकर धन स्थान पर रख दें. इससे बरकत रहती हैं.
दिवाली या धनतेरस के दिन महालक्ष्मी यंत्र घर लाना चाहिए. मान्यता है ये यंत्र जिस घर में होता है वहां धन-दौलत की कभी कमी नहीं होती.
कौड़ियां मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय है, क्योंकि इसकी उत्पत्ति भी मां लक्ष्मी के समान समुद्र से हुई है. दिवाली पर 7 कौड़िया खरीदकर लाएं और फिर इन्हें हल्दी में रंगकर मां लक्ष्मी को चढ़ाएं और फिर तिजोरी में रख दें. कौड़ी में धन आकर्षित करने की शक्ति होती है.
दिवाली या धनतेरस पर नए कपड़े जरुर खरीदना चाहिए. मान्यता है इससे महालक्ष्मी प्रसन्न होती है, कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत होता है.