Dhanteras 2023: धनतेरस की पूजा करते वक्त जरुर शामिल करें यह 4 चीजें, भगवान कुबेर की होगी कृपा
धनतेरस का पर्व कल यानि 10 नवंबर को मनाया जाएगा. इस दिन धनतेरस की पूजा में इन चीजों को जरुर शामिल करें.
धनतेरस की पूजा में नारियल को रखा बहुत महत्वपूर्ण होता है. धनतेरस पर नारियल को लाल कपड़े में लपेटकर कलश पर जरुर रखें. ऐसा करने भगवान कुबेर की कृपा प्राप्त होती है.
धनतेरस के मौके पर हल्दी और रोली को कुबेर देव पर जरुर चढ़ाए. कुबेर देव पर इन दोनों चीजों को चढ़ाने से घर परिवार में सुख समृद्धि आती है. ऐसी मान्यता है कि भगवान कुबेर को पीले रंग प्रिय है. इसीलिए हल्दी जरुर चढ़ाए.
धनतेरस की पूजा करते समय स्वास्तिक जरुर बनाएं.स्वास्तिक बनाने के लिए आप हल्दी को पानी या घी में मिलाकर स्वास्तिक बना सकते हैं. यह धनतेरस की पूजा में बनाना बहुत शुभ और लाभकारी माना जाता है.
धनतेरस के दिन पूजा में दुर्वा घास को जरुर शामिल करें. भगवान कुबेर को दूर्वा चढ़ाने से जीवन में सुख एवं संपत्ति की वृद्धि होती है. इसके अलावा धनतेरस के दिन इसे देवी-देवताओं के समक्ष रखने से घर में पैसों की कमी हो सकती है.