Dhanteras 2023: धनतेरस पर इन 5 चीजों का दिखना है बेहद शुभ, मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा
सिक्का - धनतेरस पर राह चलते हुए सिक्का मिल जाए तो इसे धन लाभ का संकेत माना जाता है, इसे आप तिजोरी में संभालकर रखें. इससे कभी दरिद्रता नहीं आएगी.
कौड़ी - कौड़ी मां लक्ष्मी का स्वरूप है. धनतेरस के दिन अचानक कौड़ी का मिलना मां लक्ष्मी की प्रसन्नता को दर्शाता है. मान्यता है इससे जल्द ही आपकी धन संबंधी समस्या खत्म हो जाएगी.
किन्नर - किन्नरों का आशीर्वाद बहुत पुण्यफलदायी माना जाता है. अगर धनतेरस के दिन आपको किन्नर दिखें तो उन्हें बिना कुछ दान किए जानें न दें. संभव हो तो किन्नर से इस दिन सिक्का मांग लें. कहते हैं इससे धन लक्ष्मी घर में वास करती हैं.
बिल्ली - सफेद बिल्ली शुभ मानी जाती है. धनतेरस पर सफेद बिल्ली दिख जाए तो सौभाग्य में वृद्धि होती है. कार्य बिना अड़चने के दूर होते हैं.
छिपकली - छिपकली अगर धनतेरस पर दिखे तो इसे संपत्ति में बढ़ोत्तरी होने का संकेत माना जाता है. इससे कुबेर संग मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है. coin