Dhanteras 2022: धनतेरस की रात इन जगहों पर जलाएं दीपक, धन की कमी होगी दूर
धनतेरस का त्योहार हर साल कार्तिक माह में कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को मनाया जाता है. इस दिन से ही दिवाली की शुरुआत हो जाती है. इस बार धनतेरस का त्योहार 23 अक्टूबर, रविवार के दिन मनाया जाएगा. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार धनतेरस के दिन कुछ जगहों पर दिया जलाने से निर्धनता दूर होती है. आइए जानते हैं इन जगहों के बारे में.
धनतेरस का त्योहार धन-समृद्धि प्रदान करने वाला त्योहार माना जाता है. धनतेरस की रात में पूजाघर में अखंड दीपक जलाना चाहिए. माना जाता है कि इससे वास्तु दोष खत्म होता है और घर में आर्थिक समृद्धि आती है.
धनतेरस के दिन घर के ईशान कोण में गाय के घी का दीपक जलाना चाहिए. यहां बत्ती में रुई की जगह लाल रंग के धागे का इस्तेमाल करें. दीपक जलाते समय इसमें केसर भी डाल दें. दीपक को सीधे धरती पर रखने की बजाय थोड़े से चावल के ऊपर रखें.
धनतेरस पर शाम के समय पीपल वृक्ष के नीचे एक दीपक जरूर जला दें. मान्यता है कि पीपल के पेड़ में मां लक्ष्मी का वास होता है. धनतेरस पर अगर पीपल के पेड़ पर दीपक जलाया जाए तो जीवन में धन की कमी नहीं होती है.
किसी तरह की आर्थिक समस्या से जूझ रहे हों तो धनतेरस की रात में बेल के पेड़ के नीचे दीपक जरूर जलाएं. ध्यान रखें कि इस दीपक में शुद्ध घी का ही प्रयोग करें. माना जाता है कि ऐसा करने से धन और सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है.
धनतेरस की रात श्मशान घाट पर दीपक जरूर जलाएं. मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और उनकी कृपा से जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होती है.