Chhath Puja 2025: छठ पूजा पर इन 5 राशि वालों को होगा धन का लाभ, बरसेगी छठी मैया और सूर्यदेव की कृपा!
छठ पूजा की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. यह महापर्व चार दिनों तक चलता है. नहाय खाय से शुरू होकर ये पर्व उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद समाप्त होता है. इस वर्ष छठ पूजा का ये महापर्व 25 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक मनाया जाएगा. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार छठ का ये महापर्व कुछ राशियों के लिए बहुत विशेष हो सकता है.
छठ का महापर्व मेष राशियों के जातकों के लिए बहुत शुभ साबित हो सकता है. सूर्य देव की कृपा से कारोबार में लाभ मिल सकता है. रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं. आत्मविश्वास बढ़ सकता है.
सिंह सूर्य की राशि मानी जाती है. ऐसे में सिंह राशि के जातकों के लिए छठ का महापर्व बहुत शुभ रह सकता है. इस दौरान सिंह राशि के जातकों की मान-सम्मान और नेतृत्व क्षमता बढ़ सकती है. पदोन्नति के योग बन सकते हैं. स्वास्थ्य अच्छा रहने वाला है.
मकर राशि के जातकों के जीवन में छठ का महापर्व बड़ा बदलाव ला सकता है. इस दौरान मकर राशि के जातकों के रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं. करियर में नए मौके मिल सकते हैं. सूर्यदेव की कृपा से आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है. और भाग्य का साथ मिल सकता है.
छठ महापर्व के दौरान वृषभ राशि के जातकों को छठी मैया का आशीर्वाद मिल सकता है. जिससे वृषभ राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है. धन प्राप्ति के नए मौके मिल सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों का प्रमोशन हो सकता है.
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए छठ का महापर्व बड़ा अनुकूल रह सकता है. इस दौरान व्यापार में विस्तार हो सकता है. निवेश से लाभ मिल सकता है. छठी मैया के आशीर्वाद से पारिवारिक झगड़े समाप्त हो सकते हैं. मानसिक शांति मिल सकती है.