Chhath Puja 2023: छठ पूजा के तीसरे दिन जानें कैसे दें सूर्य को अर्घ्य और किन बातों का रखें ख्याल
छठ पूजा के तीसरे दिन कैसे दें सूर्य देव को अर्घ्य किन बातों का विशेष ख्याल रखें इस बात को जानना और समझना बेहद जरुरी होता है.
छठ पूजा में छठी मैईया की पूजा और सूर्यदेव की पूजा और उन्हें अर्घ्य देने का विशेष महत्व होता है.
छठ पूजा के तीसरे दिन सभी पूजन सामग्री को बांस की टोकरी में रख लें. इसके बाद नदी, तालाब या जल में प्रवेश करके सबसे पहले मन ही मन सूर्य देव और छठी मैया को प्रणाम करें.
इसके बाद सूर्य देव और अर्घ्य दें. सूर्य देव को अर्घ्य देते समय इस मंत्र का जाप जरुर करें. एहि सूर्य सहस्त्रांशो तेजोराशे जगत्पते, अनुकम्पय मां देवी गृहाणार्घ्यं दिवाकर.
छठ पूजा के दिन छठी मैईया और सूर्य देव की आराधा करने से पति को लंबी आयु और संतान के अच्छे स्वास्थ्य की ले लिए महिलाएं इस व्रत को रखती है. पूरी श्रद्धा और निष्ठा के साथ इस व्रत को रखने से छठी मैईया का आशीर्वाद मिलता है.