Miss Universe 2023: निकारागुआ की Sheynnis Palacios बनीं मिस यूनिवर्स 2023, ताज पहनते ही हुईं इमोशनल, छलक पड़े आंसू
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | 19 Nov 2023 12:42 PM (IST)
1
72वें मिस यूनिवर्स की विजेता के नाम का ऐलान हो गया है. इस बार इस खिताब को निकारगुआ की शेन्निस पालसियोस ने अपने नाम किया है.
2
खास बात ये है कि शेन्निस पालसियोस ये खिताब जीतने वाली निकारागुआ की पहली महिला बन गई हैं. ताज पहनते ही वो इमोशनल हो गईं और उनके आंसू छलक पड़े.
3
बता दें कि, निकारागुआ के साथ टॉप 3 में ऑस्ट्रेलिया और थाईलैंड की सुंदरियों ने जगह बनाई थी.
4
इस प्रतियोगिता में थाईलैंड की एन्टोनिया पोर्सिल्ड ने जहां फर्स्ट रनर-अप रहीं तो वहीं, ऑस्ट्रेलिया की मोरया विल्सन सेंकड रनर-अप का खिताब जीता
5
इस बार 84 देशों की सुंदरियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें शेन्निस पालसियोस इस खिताब को जीत निकारगुआ का नाम रौशन किया है.