Chandra Grahan 2024: चंद्र ग्रहण किस राशि में लगने जा रहा है? अशुभ फलों से बचने के लिए सूतक काल में क्या करना चाहिए
साल का पहला ग्रहण मार्च के महीने में लगने जा रहा है. मार्च का महीना बहुत खास होने वाला है. मार्च में बहुत से महत्वपूर्ण त्योहार भी पड़ने वाले हैं. साथ ही मार्च में लगने जा रहा है साल 2024 का पहला ग्रहण. साल का पहला ग्रहण चंद्र ग्रहण होगा.
साल का पहला ग्रहण होली के दिन लगेगा, यानि 25 मार्च, 2024 सोमवार के दिन लगेगा चंद्र ग्रहण. ये ग्रहण कन्या राशि में लगने वाला है. चंद्र ग्रहण सुबह 10.24 मिनट से लग जाएगा जो दोपहर 3.01 मिनट कर रहेगा. चंद्र ग्रहण की कुल अवधि 4.36 मिनट रहेगी.
चंद्र ग्रहण में सूतक काल 9 घंटे पहले लग जाता है, बल्कि सूर्य ग्रहण के दौरान सूतक काल 12 घंटे पहले लगता है. इस दौरान अशुभ फलों से बचने के लिए अपने घर के मंदिर को ढक दें. साथ ही इस दौरान पूजा-पाठ करने पर मनाही होती है. किसी भी तरह का धार्मिक काम ना करें.
अगर आप ग्रहण में अशुभ फल की प्राप्ति से बचना चाहते हैं तो ग्रहण के दौरान भगवान के नाम का जप करें, कोशिश करें इस दौरान कुछ ना खाएं. किसी भी तरह का मांगलिक कार्य इस दौरान ना करें.
प्रेगनेंट महिलाओं को विशेष तौर पर इस दौरान सावधानी बरतने की जरुरत है. किसी भी नुकीली चीज को ना पकड़ें, घर के बार बिलकुल भी ना जाएं, कोशिश करें इस दौरान किसी भी चीज का सेवन ना करें.