Chandra Grahan 2023: कल इस राशि में लगेगा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, भुगतने पड़ सकते हैं गंभीर अंजाम
ज्योतिष शास्त्र और धर्म में ग्रहण का विशेष महत्व होता है. साल 2023 का अंतिम चंद्र ग्रहण 28/29 अक्टूबर की मध्य रात्रि को लग रहा है. यह ग्रहण देर रात 01:05 बजे से शुरू होकर 02:24 बजे तक रहेगा. इस दिन शरद पूर्णिमा भी है.
इस चंद्र ग्रहण भारत में भी देखा जा सकेगा. भारत के अलावा यह चंद्र ग्रहण अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, हिंद महासागर, प्रशांत महासागर एवं अन्य जगहों पर भी दिखाई देगा.
चंद्र ग्रहण एक ऐसी प्राकृतिक घटना है, जिसे देखने के लिए किसी विशेष सुरक्षा की आवश्यकता नहीं होती है. इसे बिना किसी सहायता के नग्न आंखों से भी देखा जा सकता है.
धार्मिक दृष्टि से चंद्र ग्रहण को अशुभ माना जाता है जिसके नकारात्मक परिणाम देखने को मिलते हैं. इस दौरान तेज गति से चलने वाला चंद्रमा छाया ग्रह केतु के अशुभ प्रभाव से पीड़ित हो जाता है.
28/29 अक्टूबर की मध्य रात्रि को शुरू होने वाला चंद्र ग्रहण मेष राशि में लगेगा. इस राशि में लगने की वजह से मेष राशि के जातकों को ग्रहण के अशुभ परिणाम झेलने पड़ सकते हैं.
इस चंद्र ग्रहण का प्रभाव मेष राशि के लोगों के मन और मस्तिष्क पर पड़ेगा. कुंडली में चंद्रमा की स्थिति कमजोर होने की वजह से आपको जीवन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है.
चंद्रमा पर छाया पड़ने से मेष राशि के जातकों को कुछ शारीरिक समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है. चंद्रमा के नकारात्मक प्रभाव से बचने के लिए इस राशि के लोगों को भगवान शिव के मंत्रों का जाप करना चाहिए.