Chandra Grahan: 8 नवंबर को लग रहे आखिरी चंद्र ग्रहण के सूतक और ग्रहण काल में न करें ये काम
यह चंद्र ग्रहण भारतीय समयानुसार, 8 नवंबर कार्तिक पूर्णिमा को दोपहर 1 बजकर 32 मिनट से शाम 7 बजकर 27 बजे तक लगेगा जो कि भारत के कई हिस्सों में दिखाई देगा.
भारत में यह चंद्रग्रहण भारतीय समय के अनुसार 8 नवंबर 2022 को शाम 5.32 मिनट पर दिखाई देगा और शाम 6.18 मिनट पर खत्म होगा. भारत में इसका सूतक काल मान्य होगा. इस लिए सूतक काल और ग्रहण के दौरान ये काम न करें.
सूतक और ग्रहण काल में पूजा वर्जित होती है. इसलिए इस दौरान घर में या मन्दिर में पूजा न करें. बल्कि भगवान का ध्यान करें.
मान्यताओं के अनुसार सूतक और ग्रहण काल के दौरान भोजन, नाश्ता, फल आदि का सेवन न करें और नहीं कुछ पेय पदार्थ लें.
सूतक काल और ग्रहण लगने के पहले भोजन आदि खाद्य पदार्थों में तुलसी की पत्ती डालकर रखें. मान्यता है कि खाद्य पदार्थों में तुलसी की पत्ती डालकर रखने उन्हें ग्रहण किया जाता है.