Chaitra Purnima 2023: चैत्र पूर्णिमा पर अपनी राशि के अनुसार करें इन चीजों का दान, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा
चैत्र पूर्णिमा का व्रत आज रखा जा रहा है. हालांकि उदयातिथि के अनुसार पूर्णिमा स्नान और दान-पुण्य का काम 6 अप्रैल को होगा. चैत्र पूर्णिमा के दिन दान-दक्षिणा का विशेष महत्व होता है. राशि के अनुसार कुछ चीजों का दान करने से मां लक्ष्मी की कृपा होती है. आइए जानते हैं इस दिन किस राशि के लोगों को क्या चीज दान करनी चाहिए.
मेष राशि- मेष राशि के जातकों चैत्र पूर्णिमा के दिन गुड़ का दान अवश्य करना चाहिए. ऐसा करने से आपको लक्ष्मी मां की कृपा मिलेगी और घर में आर्थिक समृद्धि आएगी.
वृष राशि- इस राशि के लोगों के लिए चैत्र पूर्णिमा के दिन मिश्री का दान करना शुभ माना जाता है. ऐसा करने से इनके जीवन में सुख और समृद्धि बनी रहती है.
मिथुन राशि- मिथुन राशि के जातकों को चैत्र पूर्णिमा के दिन हरी मूंग की दाल का दान करना चाहिए. ऐसा करने से इस राशि के लोगों के वैवाहिक जीवन में चली आ रही परेशानियां खत्म होती हैं.
कर्क राशि- इस राशि के जातकों के लिए चैत्र मास की पूर्णिमा पर चावलों का दान अवश्य करना चाहिए. चावलों के दान से कर्क राशि के लोगों को मानसिक शांति की प्राप्ति होगी.
सिंह राशि- इस राशि के लोगो कों चैत्र मास की पूर्णिमा पर गेहूं का दान अवश्य करना चाहिए. ऐसा करने से आपको मान-सम्मान का लाभ होगा.
कन्या राशि- इस राशि के लोगों को चैत्र पूर्णिमा के दिन जानवरों को हरा चारा खिलाने का विशेष लाभ मिलता है. ऐसा करने से आपके जीवन की सभी समस्याएं दूर होती हैं.
तुला राशि- तुला राशि के लोगों को चैत्र पूर्णिमा के दिन कन्याओं को खीर खिलाना चाहिए और इसी का दान भी करना चाहिए. ऐसा करने से आप पर माता रानी की कृपा बनी रहेगी.
वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि के लोगों को चैत्र पूर्णिमा के दिन गुड़ और चने का दान करना चाहिए. ऐसा करने से आपके शत्रुओं का नाश होगा.
धनु राशि- जीवन में खुशहाली और समृद्धि के लिए धनु राशि के लोगों को चैत्र पूर्णिमा के दिन मंदिर में चने का दान करना चाहिए. ऐसा करने से आपके सारी मनोकामनाएं पूरी होंगी.
मकर राशि- मकर राशि के जातकों को चैत्र पूर्णिमा के दिन किसी जरूरतमंद व्यक्ति को काले वस्त्र का दान करना चाहिए. अगर आपको नौकरी संबंधी किसी दिक्कत से परेशान हैं तो आपकी ये परेशानी जल्द दूर हो जाएगी.
कुंभ राशि- चैत्र पूर्णिमा पर कुंभ राशि के लोगों को काली उड़द की दाल दान करनी चाहिए. ऐसा करने से आपके बिजनेस में आ रही सभी तरह की परेशानी दूर हो जाएगी.
मीन राशि- मीन राशि के लोगों को चैत्र पूर्णिमा के दिन हल्दी और बेसन की मिठाई का दान करना चाहिए. इसका दान करने से आपके जीवन में कभी भी धन की कोई कमी नहीं होगी.