Budh Vakri 2024: मेष राशि में वक्री हुए बुध, उल्टी चाल कराएगी इन राशियों का भारी नुकसान
ज्योतिष शास्त्र में बुध को बेहद शुभ ग्रह माना जाता है. बुध बुद्धि,धन,व्यापार,संवाद, वाणी और करियर के कारक हैं. बुध 02 अप्रैल यानी आज सुबह 03 बजकर 18 मिनट पर मेष राशि में वक्री हो गए हैं.
बुध की उल्टी चाल कुछ राशियों का भारी नुकसान कराएगी. जानते हैं कि बुध के वक्री होने पर किन राशि के लोगों को सावधान रहने की जरूरत होगी.
मेष राशि- बुध आपकी ही राशि में वक्री हुए हैं. ऐसे में सबसे ज्यादा नकारात्मक फल इस राशि के लोगों को ही झेलने पड़ेंगे. आपको धन से जुड़े मामलों में ध्यान देना होगा. आपके खर्चे तेजी से बढ़ सकते हैं. आपका भारी आर्थिक नुकसान हो सकता है.
वृषभ राशि- बुध के वक्री होने से वृषभ राशि के लोगों के खर्चों में बेतहाशा वृद्धि होगी. आपको बहुत सावधानी से चलना होगा. आपको आर्थिक रूप से हानि उठानी पड़ती है. इस राशि के लोगों को बजट बनाकर चलना चाहिए. ज्लदबाजी में फैसला लेने से बचें.
कर्क राशि- कर्क राशि के जो लोग व्यापार से जुड़े हैं उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. पैसों का प्रबंधन करने में आपको समस्याओं से जूझना पड़ सकता है. इस राशि के लोगों को धैर्य से काम लेना होगा. आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है.
कन्या राशि- इस राशि वालों के लिए बुध का वक्री होना अच्छे परिणाम नहीं लाया है. आपको आर्थिक और करियर के क्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. बढ़े खर्च आपको बहुत परेशान कर सकते हैं. घर-परिवार की जिम्मेदारियां आपका बोझ बढ़ाने का काम करेंगी.
वृश्चिक राशि- बुध का वक्री होना वृश्चिक राशि वालों के लिए अनुकूल रहने वाला है. आपकी चिंताएं बढ़ सकती हैं. इस अवधि में आपको अपने ऊपर बहुत ज्यादा जिम्मेदारी लेने से बचना चाहिए. आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है और आपको कर्ज लेने की स्थिति आ सकती है.
कुंभ राशि- इस राशि के लोगों को बहुत उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. आपको फिजूल की खरीदारी करने से बचना चाहिए. धन संबंधित फैसले जल्दबाजी में न लें. धन से जुड़ी समस्याओं से निपटने के लिए आपको योजना बनाकर चलना होगा.