Budh Pradosh Vrat 2025: धन-व्यापार बढ़ाने का दुर्लभ संयोग है प्रदोष व्रत, लेकिन इस गलती से रुक सकती है तरक्की
पौष महीने के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर आज 17 दिसंबर 2025 को प्रदोष व्रत है. बुधवार का दिन होने से इसे बुध प्रदोष व्रत कहा जाएगा. इस दिन प्रदोष काल में की गई पूजा में शिवजी अत्यंत प्रसन्न होते हैं.
बुध प्रदोष व्रत का शास्त्रों में विशेष महत्व बताया गया है. इस दिन किए पूजा-पाठ और व्रत के शुभ प्रभाव से करियर-व्यापार में उन्नति होती है. स्थिर धन और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद भी मिलता है.
प्रदोष व्रत के कई लाभ हैं, लेकिन इसका पूर्ण फल तभी प्राप्त होता है जब पूजा और व्रत को पूर्ण निष्ठा और नियमपूर्वक किया जाएगा. इसलिए प्रदोष व्रत के दिन साधक को कुछ गलतियों से बचना चाहिए. इन कार्यों से न सिर्फ व्रत खंडित हो सकता है बल्कि भगवान शिव भी नाराज हो सकते हैं.
प्रदोष व्रत के दिन व्रत-पूजा करने वालों को भूलकर भी नमक का सेवन नहीं करना चाहिए. व्रत के दौरान आप फलाहार या जलाहार ले सकते हैं. लेकिन नमक और बहुत अधिक तली-भुनी चीजों के सेवन से बचें. साथ ही व्रत में लहसुन-प्याज और मांसाहार भोजन से पूरी तरह परहेज करें.
बुध प्रदोष व्रत पर आज काले रंग का कपड़ा नहीं पहनें. साथ ही अपने मन में किसी प्रकार का नकारात्मक विचार भी न लाएं. बड़े-बुजुर्गों को अपशब्द न कहें.
आज शिवजी की पूजा करते समय शिवलिंग पर खंडित अक्षत, हल्दी, तुलसी, कुमकुम और नारियल जैसी चीजें नहीं चढ़ाएं. इन चीजों को शिवलिंग पर चढ़ाना शुभ नहीं होता है.