Bhavishya Malika: भविष्य मालिका में बताया कलियुग का जब अंत निकट होगा तब मिलेंगे ये संकेत
भविष्य मालिका को डिकोड करने वालों के अनुसार कलयुग 4 लाख 32 हजार साल का होने वाला था, जिस तरह धरती पर अत्याचार, भष्ट्राचार और अधर्म के कार्य लगातार बढ़ रहे हैं उससे कलयुग नजदीक है.
भविष्य मालिका के अनुसार अधर्म के बढ़ने और प्राकृतिक बदलाव के चलते देव स्थान लुप्त हो जाएंगे. जल प्रलय के कारण कई पुराने गांव दोबारा दिखाई देने लगेंगे.
कलियुग के अंत के निकट समय में प्राचीनकाल के चिन्ह् या सतयुग से संबंधित कुछ अवशेष सामने आएंगे.
भविष्य मालिक के अनुासर दुनिया महाविनाश देखेगी. महाभारत युद्ध के समय जो लोग किसी कारणश युद्ध में हिस्सा नहीं ले पाए थे वो इस युद्ध में भगवान कल्कि का साथ देंगे.
भविष्य मालिका के अनुसार कलियुग के अंतिम भाग में ब्राह्मण यज्ञ, स्वाध्याय एवं दंड का त्याग कर देंगे, मांस-मछली और अभक्ष्य भक्षण करेंगे. छल से शासन करने वाले, पापी तथा असत्यवादी होंगे और जनता पर अनेक कर थोपेंगे.
जब कलियुग का अंत निकट होगा तब लोग थोड़े-से धन के लिए अपने ही सगे संबंधियों की हत्या करेंग. मनुष्य छोटे कद के पैदा होंगे. मनुष्य कामवासना अधिक लिप्त रहेंगे.