PM Kisan Yojana: इन किसानों के खाते में किस्त आने की बजाय कट जाएंगे पैसे, तुरंत चेक कर लें योजना के नियम
पीएम किसान योजना के तहत केंद्र सरकार की तरफ से किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. ये पैसा साल में तीन किस्तों में दिया जाता है, यानी हर किस्त दो हजार रुपये की होती है.
अब देशभर के करोड़ों किसानों को पीएम किसान योजना की अगली किस्त का बेसब्री से इंतजार है, हालांकि इस बार हर किसान के खाते में ये रकम नहीं आएगी, कुछ ऐसे भी किसान होंगे जिन्हें सरकार को ही पैसे लौटाने होंगे.
अब आप सोच रहे होंगे कि किसानों के लिए योजना है और किसानों को ही पैसे वापस क्यों लौटाने होंगे तो यहां उन किसानों की बात हो रही है, जो गलत तरीके से योजना में शामिल हुए हैं.
एक परिवार से एक ही किसान को इस योजना का लाभ दिया जाता है, ऐसे में अगर दो भाई या पिता और बेटा योजना का लाभ ले रहे हैं तो सरकार उनसे वसूली कर सकती है.
कई ऐसे किसान भी इस योजना का लाभ ले रहे हैं, जो सिर्फ नाम के किसान हैं. यानी इनके पास कृषि योग्य जमीन ही नहीं है. अब सरकार ई-केवाईसी के जरिए ऐसे किसानों की पहचान कर रही है.
किस्त आने से पहले आप अपना स्टेटस जरूर चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा. यहां होम पेज पर 'लाभार्थी स्थिति' (Beneficiary Status) पर क्लिक करें.
अपना आधार नंबर और मोबाइन नंबर डालकर आप अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं. ध्यान रहे कि आपके खाते की ई-केवाईसी पूरी हो चुकी हो. बिना इसके आपके खाते में दो हजार रुपये नहीं आएंगे.