Bhai Dooj 2023: भाई-दूज के दिन भाई-बहन बिलकुल न करें ये गलती, जरुर रखें इन बातों का ध्यान
एबीपी लाइव | 13 Nov 2023 04:56 PM (IST)
1
भाई दूज के दिन इस बात का खास ख्.याल रखें कि तिलक या टीका हमेशा शुभ मुहूर्त में ही करें. किसी भी समय तिलक न करें.
2
भाई दूज के दिन भाई और बहन दोनों काले रंग के कपड़े बिलकुल भी ना पहने. ये शुभ दिन है इस दिन काले रंग के कपड़े पहनना वर्जित है.
3
भाई दूज के दिन जब तक अपने भाई को टीका या तिलक ना कर लें तब तक बहनों को निर्जला ही रहना चाहिए.
4
भाई दूज का दिन बहुत ही पवित्र दिन, ये दिन भाई बहन के पवित्र रिश्ते को दर्शीता है. इस दिन भाई-बहन को एक-दूसरे से झूठ नहीं बोलना चाहिए.
5
इस दिन मांस का सेवन नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से यम के क्रोध का सामना करना पड़ सकता है.