Shani Dev: शनि देव नए साल में भी रहेंगे सक्रिय, 2025 में इस तरह की गलती भूलकर भी न कर देना
साल 2025 यानि नववर्ष आने वाला है. नया साल कैसा रहेगा इसके लिए लोग ज्योतिष का सहारा लेते हैं. नये साल में शनि की चाल को लेकर अधिक जानना चाहते हैं, क्योंकि शनि दंड देने में पीछे नहीं रहते हैं.
शनि का राशि परिवर्तन 2025 में हो रहा है. शनि बीते 15 नवंबर 2024 को कुंभ राशि में मार्गी हुए थे. साल 2025 में राशि बदलेंगे, कुंभ राशि से निकल कर मीन राशि में जाएंगे. जब शनि का गोचर होगा तो सभी 12 राशियां प्रभावित होंगी. कुछ राशियों पर इसका जबरदस्त नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा.
शनि कमजोरों के देवता हैं. जो लोग मेहनत मजदूरी करके अपना और अपने परिवार को पालन पोषण करते हैं शनि उनको संरक्षण प्रदान करते हैं. शनि न्याय के कारक हैं यही कारण है कि जो लोग गरीब, कमजोर वर्ग के लोगों को सताते हैं उन्हें शनि कभी माफ नहीं करते हैं.
शनि सजा देने में कभी पीछे नहीं रहते हैं. आपके अच्छे बुरे हर एक काम का फैसला शनि देव ही करते हैं. शनि कहते हैं गलत काम न करें, अनुशासन में रहें और नियमों का पालन करें. जो ऐसा नहीं करता है उन पर शनि का चाबुक चलता है और उन्हें शनि की दशा, साढ़े साती और ढैय्या की दशा में कष्ट भोगना पड़ता है.
साल 2025 मेष राशि वालों के लिए विशेष है. इस साल वे शनि की नजर में आ जाएंगे. शनि की मेष राशि पर वर्ष 2025 में साढ़े साती की दशा आरंभ होगी. इस दौरान मेष राशि वालों को अपने क्रोध और उत्साह पर कंट्रोल करना होगा नहीं तो परेशानी ऐसा घेरेंगी की आप परेशान हो जाएंगे.
शनि देव उन लोगों को कतई पसंद नहीं करते हैं जो धोखा देते हैं. विशेष तौर पर जो लोग प्यार में किसी को धोखा देते हैं शनि उन्हें कभी माफ नहीं करते हैं और सजा देते हैं. जो लोग आपसे प्यार करते हैं उन्हें कभी धोखा नहीं देना चाहिए, जो किसी की मदद के लिए आगे आते हैं शनि उन्हें कभी परेशान नहीं करते हैं. साल 2025 में कर्क, वृश्चिक और धनु राशि वालों को गलती करने से बचना चाहिए.