Basant Panchami 2025: बसंत पंचमी के दिन भूलकर भी ना करें यह काम, देवी सरस्वती हो जाती हैं नाराज
बसंत पंचमी का पर्व हर साल माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है, साल 2025 में बसंत पंचमी 2 फरवरी, रविवार के दिन पड़ रही है.
बसंत पंचमी के दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती की आराधना की जाती है. इस दिन बहुत से कार्यों को करने पर मनाही होती है. जानते हैं वो कौन-से कार्य हैं जिन्हें लेकर सर्तकता बरतनी चाहिए.
बसंत पंचमी के दिन भूल कर भी पढ़ाई से जुड़ी किसी भी चीज का अपमान नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से देवी सरस्वती रुष्ट हो सकती है.
इस दिन भूलकर भी काले रंग के वस्त्र ना पहने. इस दिन पीले रंग के वस्त्र पहनना शुभ होता है. अगर आप पीला रंग नहीं पहन पाएं, तो अन्य कोई रंग भी पहन सकते हैं, लेकिन काला रंग पहनने से परहेज करें.
बसंत पंचमी के दिन किसी भी तरह के पेड़-पौधों को काटना नहीं चाहिए. इस फसल की कटाई भी नहीं करनी चाहिए. इस कार्य को शुभ नहीं माना जाता है.
इस दिन तामसिक भोजन और मांस-मदिरा से दूरी बनाकर रखें. इन दिन इनका सेवन करने से देवी सरस्वती नाराज हो सकती हैं.