Bada Mangal 2025: अब कितने बड़ा मंगल बचे हैं ? हनुमान जी को करना है प्रसन्न तो भूलकर भी न करें ये गलती
ज्येष्ठ के सारे मंगलवार को बड़ा मंगल कहा जाता है. 2 जून यानी आज चौथा बड़ा मंगल है. इस दिन हनुमानष्टक का पाठ करने वाले विकट परिस्थिति से भी निकल जाते हैं. उन्हें हर तरह के कष्टों से मुक्ति मिलती है.
इस दिन लोगों को तामसिक भोजन, नमक, किसी भी तरह के नशे का सेवन नहीं करना चाहिए. ऐसा करने पर बजरंगबली का प्रकोप झेलना पड़ सकता है.
बड़े मंगल के दिन लोगों को उत्तर और पश्चिम दिशा के ओर यात्रा करने से बचना चाहिए. मंगलवार को यहां दिशा शूल होता है. दिशाशूल का अर्थ है संबंधित दिशा में बाधा और कष्ट पैदा हो सकते हैं. अगर यात्रा करना जरुरी हो तो घर से गुड़ खाकर जाएं.
बड़े मंगल पर उधारी नहीं करना चाहिए, शास्त्रों के अनुसार इस दिन पैसों का लेनदेन करने पर आर्थिक संकट मंडराने लगता है.
बड़ा मंगल पर स्त्री सहवास नहीं करना चाहिए. किसी तरह का क्रोध, क्लेश करने से बचें. शनि और शुक्र संबंधित वस्त्र जैसे सफेद और काले रंग के वस्त्र न पहनें.
खराब, बासी चीजें, कटे-फटे कपड़े दान में नहीं देना चाहिए. ऐसा करने पर व्यक्ति को गंभीर परिणाम झेलना पड़ता है. व्यक्ति को दोष लगता है.