Bada Mangal 2024: बड़े से बड़े संकट को टाल सकता है बड़े मंगल पर किया ये काम
हनुमान जी की पूजा करने के लिए बड़े मंगल को सर्वश्रेष्ठ माना गया है. ज्येष्ठ माह के हर मंगलवार को बड़ा मंगल मनाया जाता है.
24 मई 2024, शुक्रवार से ज्येष्ठ माह की शुरुआत हो गई है. ज्येष्ठ माह हिंदू नव वर्ष में तीसरा महीना होता है. इस माह में कुल 4 बड़े मंगल पड़ेंगे, इस दौरान हनुमान जी की आराधना आपको बहुत से संकटों से बचा सकती है.
पंचाग के अनुसार पहला बड़ा मंगल 28 मई को पड़ रहा है. बड़े मंगल पर हनुमान जी की पूजा करने से कई संकट टल जाते हैं.
मान्यता है हनुमान जी प्रभु श्री राम से पहली मुलाकात ज्येष्ठ के माह में हुई थी. इसीलिए इस माह के मंगलवार को बड़ा मंगल कहा जाता है.
ज्येष्ठ माह में बड़े मंगल पर दान का विशेष महत्व है. इस दौरान जरुरतमंदों को जरुरत की चीजें दान में देने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं.
मान्यता है बड़े मंगल पर भंडारा करवाने से हनुमान जी अपने भक्तों पर अपनी कृपा बनाए रखते हैं और हर संकट और हर कष्ट को हर लेते हैं. इसीलिए ज्येष्ठ माह में बड़े मंगल पर भंडारा करवाया जाता है.