Ayodhya Ram mandir: सज गई अयोध्या, राम जी की दूसरी प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आज से शुरू, फोटो में देखें झलक
अयोध्या की पावन रामनगरी एक बार फिर ऐतिहासिक पल की साक्षी बनने जा रही है. 3 जून से लेकर 5 जून तक राम दरबार सहित कई देवालयों की प्राण प्रतिष्ठा का विराट आयोजन शुरू हो गया है. रामलला के नियमित दर्शन जारी रहेंगे लेकिन प्रथम तल पर दर्शन नहीं होंगे.
इस दौरान वेदी पूजन, षोडश मात्रिका एवं सप्त मात्रिका पूजन, योगिनी पूजन, वास्तु पूजन, क्षेत्र पाल पूजन, सर्वतोभद्र पूजन, नवग्रह पूजन, यज्ञकुंड संस्कार, अरणि मंथन और यज्ञकुंड में अग्नि स्थापन, कुश कंडिका, प्रणिता प्रोक्षनी स्थापन, अग्नि सिंचन के साथ पंच वारुणी पूजन का कार्यक्रम किया जाएगा.
5 जून को अभिजीत मुहूर्त 1:25-1:40 में राम दरबार की प्रतिष्ठा होगी. श्रीराम जन्मभूमि के प्रथम तल पर भगवान श्रीराम, माता सीता के साथ 7 देवालयों में प्राण प्रतिष्ठा होगी.
प्राण प्रतिष्ठा से पहले राम मंदिर के शिखर पर सोने की परत चढ़ाई गई है. यह भारत का पहला ऐसा राम मंदिर होगा जिसका शिखर स्वर्ण से सुशोभित किया गया है.
राजा के अवतार में भगवान राम की मूर्ति, देवी सीता के साथ दो फुट ऊंचे सफेद संगमरमर के सिंहासन पर रखी जाएगी. राम दरबार के सामने भगवान हनुमान और लक्ष्मण की मूर्तियाँ भी बैठी हुई अवस्था में स्थापित की जाएगी. सिंहासन के पीछे भरत और शत्रुघ्न की मूर्तियां खड़ी अवस्था में स्थापित की जाएगी
5 जून 2025 का दिन प्राण प्रतिष्ठा के लिए बेहद खास माना जा रहा है. इस दिन गंगा दशहरा, योगी आदित्यनाथ का 53वें जन्मदिन और विश्व पर्यावरण दिवस मनाए जाएंगे.