Astrology: शाम के समय किसी को न दें ये चीजें, चौखट से वापस लौट जाएगी लक्ष्मी
र सकारात्मक होता है. यह देवी लक्ष्मी के आगमन का समय होता है. इसलिए शास्त्रों में शाम के समय कुछ कार्य न करने की सलाह दी जाती है. जानें शाम के समय दूसरों को कौन सी चीजें नहीं देनी चाहिए.
ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास बताते हैं कि, शाम के समय सफेद रंग की चीजों जैसे दूध, दही, नमक आदि का लेन-देन बिल्कुल न करें. शाम के समय अगर किसी को ये चीजें देते हैं तो इससे कुंडली में शुक्र कमजोर होकर आर्थिक समस्या का कारण बन सकते हैं.
सूर्यास्त के बाद पैसों का लेन-देन करने वालों से भी मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है. क्योंकि यह समय धन की देवी लक्ष्मी के आगमन का होता है. ऐसे समय में पैसे उधार देने पर आपको आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
तुलसी पूजनीय होने के बाद औषधीय गुण वाला पौधा भी होता है. इसलिए कई बार लोगों को सर्दी-खांसी या जुकाम आदि में इसके पत्तों की आवश्यकता पड़ती है. लेकिन अगर सूर्यास्त के बाद कोई तुलसी का पत्ता या पौधा मांगने आए तो भूलकर भी न दें. इससे देवी लक्ष्मी उल्टे पांव आपके घर से लौट जाएगी.
सूर्यास्त के बाद किसी को भी हल्दी उधार में न दे. शाम के समय हल्दी देने से गुरु ग्रह की स्थिति कमजोर होती है, जिसका असर सुख-समृद्धि पर पड़ता है.
ज्योतिष शास्त्र में बताया जाता है कि, सूर्यास्त के बाद किसी को लहसुन-प्याज भी नहीं देना चाहिए. इसका कारण यह है कि लहसुन प्याज का संबंध केतु ग्रह से होता है. केतु का संबंध जादू-टोना आदि जैसी चीजों से होता है. इसलिए ये चीजें भी सूर्यास्त के बाद देने से बचें.