Astrology: पर्स में इस चीज को रखने से आते हैं पैसे, हमेशा भरी रहेगी आपकी जेब, खुल सकती है आपकी किस्मत
पर्स एक ऐसी चीज है जो हर किसी के पास होती है. लेकिन आजकल लोगों ने पर्स रखना कम कर दिया है. पर्स या वॉलेट रखना बहुत जरुरी होता है.
ऐसा माना जाता है कि पर्स या वॉलेच रखने से बरकत आती है. आजकल डिजिटलाजेशन की वजह से लोगों ने पर्स रखना बंद कर दिया है और अधिकतर लोग ऑनलाइन पेमेंट की वजह से अपनी पास पर्स नहीं रखते.
लेकिन यह गलत है. आपको अपने पास पर्स, या वॉलेट रखना चाहिए, साथ ही उसमें कुछ पैसे भी जरुर रखने चाहिए. ऐसा करने से बरकत आती है और मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है.
अगर आप अपने पर्स में चांदी की गोली या चांदी का पत्ता रखते हैं तो यह आपके लिए बहुत शुभ माना जाता है. चांदी एक ऐसी धातु है जिससे समृद्धि आती है. इसीलिए अपने पर्स या वॉलेट में चांदी की वस्तु जरुर रखें.
चांदी एक ऐसी वस्तु है जो आपको नकारात्मक ऊर्जा से बचाता है. चांदी रखने से आपको हानि नहीं होती. साथ ही आपके पास लक्ष्मी जी का आशीर्वाद सदैव रहता है.