Rahu Mahadasha: राहु की महादशा कितने दिनों की होती है ? बचने के लिए क्या करें
राहु को अशुभ माना जाता है. राहु तमस असुर है. राहु राक्षसी सांप का मुखिया है. राहु की महादशा में व्यक्ति का जीवन बर्बादी की कगार पर आ जाता है.
कुंडली में राहु की स्थिति अशुभ हो तो व्यक्ति की बुद्धि भ्रष्ट हो जाती है. राहु की महादशा में व्यक्ति अपने लक्ष्य से भटक जाता है, बिजनेस में लगातार घाटा होना, रात में डरावने सपने आना, नींद की समस्या राहु की महादशा के लक्षण होते हैं.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राहु की महादशा 18 साल तक रहती है. इस दौरान व्यक्ति को मानसिक अस्थिरता, झूठ बोलने की आदत में वृद्धि होना, झल करना, बुरे कर्मों में लीन रहने की समस्या से गुजरना पड़ता है.
राहु की महादशा में 3, 6, या 9 सालों में शुभ या अशुभ का क्रम चलता है. आठवें साल में पीड़ा दोगुनी हो जाती है. राहु की महादशा से बचने के लिए भगवान भैरव नाथ के मंदिर में जाकर सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए.
राहु जनित कष्टों के निवारण के लिए निर्बल की सेवा करें, गरीबों को दान दें. सुसराल पक्ष से अच्छे संबंध बनाए रखें. शराब-सिगरेट आदि मादक पदार्थों का सेवन न करें.
रोजाना घर में चंदन की धूप का धुआंकरने से भी राहु शांत होता है. साथ ही कुत्ते को भोजन कराएं, नियमित रूप से 'ॐ रां राहवे नमः' का जाप करने से राहु के ददुष्प्रभाव कम होते हैं.