Astrology: किस्मत के ताले खोलने हैं तो रोज की पहली रोटी गाय को खिलाएं, पढ़ें इसके अनंत फायदे
गाय को रोटी खिलाना बहुत लाभकारी माना गया है. ऐसा मान्यता है कि गाय माता में 33 करोड़-देवी-देवताओं का वास होता है. इसीलिए अगर आप गौ माता को रोटी खिलाते हैं तो आप रोज 33 करोड़ देवी-देवताओं को प्रसन्न करते हैं.
घर की पहली रोटी हमेशा गाय के लिए निकाले. यह काम हर रोज नियम से करें और इस काम को विशेष तौर पर घर की गृहणी को करना चाहिए. साथ ही गाय के सिर पर हाथ जरुर फेरें, ऐसा करने से गाय की ऊर्जा आपके अंदर आती है.
अगर आप नित-नियम से गाय को रोटी खिलाते हैं तो आपकी कुंजली कैसी भी हो आप सफलता आपके कदम चूमेगी और आप निरोग रहेंगे. ऐसा करने से व्यक्ति के पाप कट जाते हैं.
गौ माता शुक्र की ऊर्जा रखती है. गाय से मिलने वाले पदार्थो दूध, गोबर, गौ मूत्र ये सभी शुद्धता के प्रतीक है. इनसे बिमारियों का अंत किया जा सकता है.
जीवन में सुख, शांति और सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो हर रोज गाय को घर की पहली रोटी जरुर खिलाएं. ऐसा करने से आप तरक्की की राह पर आगे बढ़ेंगे. बहुत तरह की परेशानियां का अंत होगा और भगवान का आशीर्वाग सदैव आप पर बना रहेगा.