Mahashivratri 2024: फाल्गुन माह की महाशिवरात्रि की पूजा में भोलेनाथ की कृपा पाने के लिए क्या करें विशेष, यहां देखें
महाशिवरात्रि हिंदू धर्म के महत्वपूर्ण पर्वों में से एक है. साल 2024 में महाशिवरात्रि का पर्व 8 मार्च, शुक्रवार के दिन मनया जाएगा. शिवरात्रि फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है.
महाशिवरात्रि का दिन शिव भक्तों के लिए बहुत खास दिन होता है. इस दिन शिव भक्त शिवलिंग पर बेल-पत्र, दूध चढ़ाते हैं और शिव जी की उपासना करते हैं.
शिवरात्रि में रात्रि के समय जागराण और रात्रि के समय पूजा करने का विशेष महत्व होता है. इस दिन आप रात्रि के चारों प्रहरों में से अपनी सुविधा के अनुसार यह पूजन कर सकते हैं.
शिवरात्रि के दिन भक्त निशिता मुहूर्त (समय) में भी पूजा कर सकते हैं. यह वह समय है जब भगवान शिव अपने लिंग रूप में धरती पर अवतरित हुए थे. आप 09 मार्च की मध्यरात्रि 00:07 मिनट से लेकर 00:56 तक पूजा कर सकते हैं.
शिवरात्रि के दिन शिव पुराण (Shiv Puran) का पाठ करना और महामृत्युंजय (Mahamrityunjay)मंत्र का पाठ करना बहुत शुभ होता है. ऐसा करने से भोलेनाथ बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं.