Gemology: मोती सुदंरता ही नहीं भाग्य में भी लगाता है चार चांद, इन राशि वालों की खोल देता है किस्मत
रत्न शास्त्र के अनुसार हर एक रत्न किसी ना किसी ग्रह का स्वामी होता है. इन रत्नों में ग्रहों की दशा और दिशा बदलने की क्षमता होती है. राशि के अनुसार रत्न धारण करने से इसके शुभ फल मिलते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मोती चंद्र ग्रह का प्रतिनिधि करता है. चंद्रमा को मन का कारक माना जाता है. जिन जातकों की कुंडली में चंद्रमा कमजोर हो उन लोगों के लिए मोती धारण करना शुभफल देता है. आइए जानते हैं किन राशि के लोगों को मोती धारण करना चाहिए.
मेष राशि- इस राशि के जातकों की जन्म कुंडली में चन्द्रमा चौथे घर का मालिक होता है. मेष राशि वालो के लिए मोती धारण करना शुभ होता है. इसके प्रभाव से उन्हें कार्यों में लगातार सफलता मिलती है.
कर्क राशि- इस राशि के जातकों का ग्रह स्वामी चन्द्रमा होता. रत्न शास्त्र के अनुसार कर्क राशि वालों को मोती जरूर पहनना चाहिए. इससे दिमाग बेहतर तरीके से काम करता है और काम में विशेष ध्यान लगता है.
तुला राशि- तुला राशि के जातकों की कुंडली में चन्द्रमा दसवें घर का स्वामी होता है. ये स्थान करियर और पिता का है. मोती पहनने से तुला राशि वालों का करियर बेहतर होता है और पिता की सेहत अच्छी रहती है.
वृश्चिक राशि- इस राशि में चंद्रमा नीच का होता है. इसलिए वृश्चिक राशि वाले जातकों को मोती के साथ ही चन्द्रमा का यंत्र भी पहनना चाहिए. ये दोनों साथ में भाग्य को मजबूत करने का काम करती हैं.
मीन राशि- इस जातकों की कुंडली में चन्द्रमा पांचवे घर का मालिक होता है. मीन राशि के जातकों को मोती पहनने से उनके संतान को विशेष लाभ होता है. इसके अलावा इसके प्रभाव से कार्य-व्यापार में उन्नति होती है.
इन लोगों को नहीं धारण करना चाहिए मोती- वृषभ, मिथुन, सिंह, कन्या, धनु, मकर और कुंभ राशि के जातकों को मोती नहीं पहनना चाहिए. इन लोगों पर मोती पहनने का नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.