Astro Tips: मेहनत के बाद भी मिल रही है हार तो करके देखें ये उपाय, बन जाएंगे बिगड़े काम
आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं, काम बनते बनते बिगड़ जाता है तो 1 रुपए का सिक्का, कपास, चांदी का चौकोर टुकड़ा, सफेद रूमाल और तांबे के कलश में से कोई एक चीज लें.
इनमें में कोई भी एक सामग्री लेकर चावल के साथ इसे घर के मंदिर या आसपास के किसी मंदिर में अपनी परेशानी बोलकर रख दे. ध्यान रहे ये उपाय चुपचाप करना है. इसे कोई देख न पाए.
अगर रुमाल ले रहे हैं तो 1 मुठ्ठी चावल को उसमें लपेटकर, एक सुपार के साथ मंदिर में गुप्त तरीके से रखें. इससे कार्य में सिद्धि प्राप्त होगी.
कपास का चयन करते हैं तो चावल के साथ शक्कर के कुछ दाने भी साथ में लें. इसे मंदिर में उस वक्त रखें जब कोई न हो. मान्यता है इससे जीवन खुशियों से भर जाता है.
संभव हो तो चांदी का छोटा सा चौकोर टुकड़ा चावल के बीच में छिपाकर मंदिर में रख दें. मेहनत जाया नहीं जाएगी. जिस काम के लिए परेशान हो रहे हैं वो बाधा के बिना सफल हो जाएगा.