Assembly Election 2023: साल 2023 में मध्यप्रदेश की कमान आएगी कमल नाथ के हाथ, जानें कमल नाथ की कुंडली
कमलनाथ का जन्म 18 नवंबर, 1946 को हुआ था. कांग्रेस पद से उम्मीदवार कमलनाथ इससे पहले 18 महीने के लिए सीएम पद पर विराजमान रह चुके हैं. साल 2023 में सीएम पद के लिए मध्यप्रदेश में किसके सिर सजेगा ताज, बीजेपी या कांग्रेस कौन मारेगा बाजी.
3 दिसंबर को आने वाले रिजल्ट में यह देखना दिलचस्प होगा कि 18 महीने कमान संभालने के बाद कमल नाथ वापसी करेंगे, क्या कमाल नाथ बनेंगे मुख्यमंत्री, कमाल नाथ की राशि मिथुन है.
मिथुन राशि को 10वां राहु है, ऐसे लोगों को जनसमर्थन मिलता है. राहु उनका सपोर्ट कर रहा है. जिस कारण राजयोग बन सकता है.
विपक्ष के ग्रह योगों में मजबूती बनी हुई है. कांग्रेस पार्टी के ग्रह योग अभी थोड़े मजबूत है, जिसमें यदि देखा जाए तो अबकी बार कांग्रेस पार्टी की सीट बढ़ सकती है.
ग्रह नक्षत्रों की बात करें तो साल 2023 में कांटे की टक्कर रहेगी. दोनों ही विपक्ष एक दूसरे की सरकार गिराने की कोशिश करेंगे. अब देखना यह होगा की क्या कमल नाथ मध्यप्रदेश में सीएम पद की रेस में अव्वल रहेंगे या नहीं.