Ashadha Month 2023: नौकरी-व्यापार में चल रही है परेशानी, तो आषाढ़ माह में कर लें ये 5 काम, खुल जाएंगे भाग्य
आषाढ़ का महीना मनोकामना पूर्ति का माह कहलाता है. आषाढ़ अमावस्या की शाम घर के ईशान कोण में एक दीपक जलाएं, उसमें गाय के घी, केसर और लाल धागे वाली बत्ती का उपयोग करें. मान्यता है इससे मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलेगा और धन-धान्य में वद्धि होगी.
आषाढ़ महीने में योगिनी एकादशी और देवशयनी एकादशी पर ब्राह्मणों और गरीबों को भोजन कराएं. उन्हें यथाशक्ति दान दें. छाता, आंवला ,जूते-चप्पल और नमक आदि का दान करना सबसे उत्तम है. कहते हैं इससे वैवाहिक जीवन में चल रही परेशानियां दूर होती है. सौभाग्य बढ़ता है.
इसी माह में देवी की साधना से शत्रु पर विजय प्राप्ति का वरदान मिलता है. आषाढ़ की गुप्त नवरात्रि के 9 दिन ऊं ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै नम: मंत्र का रोजाना जाप करें. कहते हैं इससे शत्रु किसी कार्य में बाधा नहीं डाल पाता. साथ ही बिगड़े काम बन जाते हैं.
साल के 12 महीनों में एकमात्र आषाढ़ का महीना ऐसा होता है, जिसमें यज्ञ कराने से उसके फल की शीघ्र प्राप्ति होती है. आषाढ़ में यज्ञ और हवन के प्रभाव से गंभीर रोग से छुटकारा मिलता है साथ ही घर में मौजूद नकारात्मकता का नाश होता है. परिवार में क्लेश खत्म होता है और एकता बढ़ती है.
नौकरी और व्यापार में तरक्की पाने के लिए आषाढ़ माह की पूर्णिमा और अमावस्या पर पितरों के निमित्त तर्पण करें, ये उपाय आपका सोया भाग्य जगा सकता है.