Ashadha Gupt Navratri 2025: आषाढ़ गुप्त नवरात्रि आज से शुरू, कर लें ये काम, सशक्त होगी आध्यात्मिक ऊर्जा
आषाढ़ महीने में पड़ने वाली नवरात्रि को गुप्त नवरात्रि के रूप में मनाया जाता है. जोकि इस साल 26 जून 2025 से शुरू होगी. गुप्त नवरात्रि में 10 महाविद्या की पूजा का महत्व है.
ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास बताते हैं कि नवरात्रि शुरू होने से पहले ही आप कुछ काम जरूर कर लें. इससे घर आध्यात्मिक ऊर्जा सशक्त होगी और सकारात्मकता का वास होगा.
नवरात्रि नौ दिनों का पावन पर्व है. इसलिए यह बेहद जरूरी है कि इस दौरान घर पर शुद्धता, स्वच्छता और पवित्रता बनी रही. आषाढ़ नवरात्रि की शुरुआत होने वाली है और इससे पहले आप अच्छी तरह से घर की साफ-सफाई कर लें.
हिंदू धर्म में मान्यता है कि आषाढ़ गुप्त नवरात्रि के दौरान भी बाल-दाढ़ी कटवाने से बचना चाहिए. इसलिए आषाढ़ गुप्त नवरात्रि शुरू होने से पूर्व ही पार्लर या सैलून आदि से जुड़े इन कामों को भी निपटा लें.
अगर पूजाघर में देवी-देवताओं की कोई खंडित प्रतिमा रखी है तो उसे भी हटा दें और मंदिर की अच्छे से साफ-सफाई कर लें. घर के मुख्य दरवाजे के पास भी सफाई करें और तोरण-फूलों से सजाएं, जिससे कि माता का वास आपके घर पर हो.
नवरात्रि शुभता और सकारात्मकता से जुड़ा पर्व है. इसलिए नवरात्रि के शुरू होने से पहले ही घर पर मोरपंख, चांदी का सिक्का, सुहाग का सामान, लाल चुनरी आदि की खरीदारी कर घर ले आएं, जिसे काफी शुभ माना जाता है.