Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया 2025 सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
अक्षय तृतीया के दिन किया जाने वाला शुभ काम अक्षय फल प्रदान करता है. इस साल अक्षय तृतीया 30 अप्रैल 2025 को है. इस दिन दान, विष्णु-मां लक्ष्मी की पूजा, सोना, वाहन, खरीदना अक्षय होता है यानी इसका क्षय नहीं होता.
वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 29 अप्रैल 2025 को शाम 5 बजकर 31 मिनट से शुरू होगी और अगले दिन 30 अप्रैल 2025 को दोपहर 2.12 मिनट पर समाप्त होगी. उदयातिथि के अनुसार अक्षय तृतीया का पूजन और खरीदारी 30 अप्रैल को करना शुभ होगा.
अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने के लिए 30 अप्रैल को सुबह 5.41 मिनट से दोपहर 2.12 बजे तक शुभ मुहूर्त है. वहीं पूजा मुहूर्त सुबह 6 बजे से लेकर 12.18 तक है.
कहते हैं धनतेरस के अलावा साल में अक्षय तृतीया ही वो दिन है जब सोना खरीदने से मां लक्ष्मी घर में निवास करती है. मान्यता है इस दिन खरीदा गया सोना स्थायी समृद्धि लाता है और आने वाली पीढ़ियां इसका लाभ लेती हैं.
अक्षय तृतीया सौभाग्य एवं सफलता प्रदान करती है, इस दिन जो लोग सोना नहीं खरीद पा रहे हैं तो मिट्टी का मटका, पीतल की कोई भी वास्तु, जौं, पीली सरसों आदि भी खरीद सकते हैं. इन चीजों को घर लाने से भी माता लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है. साथ ही नए मटके की पूजा कर उसका दान करें. इससे सुख का आगमन होता है
अक्षय तृतीया को सभी अशुभ प्रभावों से मुक्त एक शुभ दिन मानते हैं यही वजह है कि इस दिन मांगलिक कार्य बिना मुहूर्त देखे किया जा सकता है, क्योंकि इस दिन अबूझ मुहूर्त रहता है. नए कार्य की शुरुआत, खरीदारी, विवाह, मुंडन आदि शुभ काम इस दिन करना फलदायी होता है.