बाजार से अखरोट खरीदने का झंझट हो जाएगा खत्म, इस आसान तरीके से घर में उगा लें
घर पर अखरोट उगाने के लिए आप सबसे पहले ताजा और अच्छे अखरोट चुनें जिनका बीज अंकुरित हो सके. इसके लिए आप अखरोट को 2-3 दिन पानी में भिगोकर रख दें. पानी में भिगोने के बाद अखरोट को गमले में लगाने के लिए तैयार हो जाएगा.
इसके बाद आप गमले को चुनें जोकि 10-12 इंच गहरा हो. गमले के तल में जल निकासी के लिए छेद कर दें. इसके बाद उसमें दोमट मिट्टी, रेत और खाद का मिश्रण भर दें.
अब आप गमले में 2-3 इंच गहरा गड्ढा कर लें. इसके बाद गड्ढे में अखरोट का बीज रख दें और फिर मिट्टी से उसे ढक दें. अब आप गमले में पानी डाल दें, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि पानी अधिक न हो.
इस पौधे को धूप की जरूरत होती है. इसलिए इसे धूप में रखें, मगर सीधी धूप से बचाव करें. मिट्टी की नमी के लिए नियमित रूप से पानी देते रहें.
कुछ वर्षों बाद अखरोट का पौधा फल देना शुरू कर देगा. आप फल पकने पर उन्हें तोड़कर इस्तेमाल में ले सकते हैं.