Tomato Price: यहां जानिए गमले में कैसे करें टमाटर की खेती?
आम आदमी के लिए इस वक्त टमाटर खाना मुश्किल हो गया है. बढ़ी हुई कीमतों की वजह से अब भारतीय रसोइयों से टमाटर गायब हो गया है. दिल्ली एनसीआर में इस वक्त टमाटर 160 रुपये किलो से ज्यादा में बिक रहा है.
हर साल कुछ समय के लिए टमाटरों की कीमत आसमान पर पहुंच जाती है. ऐसे में अगर आप इस महंगाई से बचना चाहते हैं तो अपनी छत पर या बालकनी में टमाटर की खेती कर सकते हैं.
गमलों में टमाटर की खेती करने के लिए आपको 10, 12 गमले खरीदने होंगे, थोड़ा सा वर्मी कंपोस्ट और जैविक खाद लाना होगा. इसके साथ ही बाजार से पूसा हाईब्रिड-4, पूसा हाइब्रिड-1, रश्मि, पूसा हाइब्रिड-2 और अविनाश-2 में से कोई भी एक टमाटर का पौधा लाना होगा और गमलों में इसे लगा देना होगा.
अगर आप एक बार इन टमाटर के पौधों को लगा देते हैं तो हर रोज आप एक किलो तक टमाटर इनसे पैदा कर सकते हैं. सबसे बड़ी बात कि ये टमाटर आपके द्वारा उगाए गए होंगे और इनमें किसी भी तरह के कीटनाशक का उपयोग नहीं होगा जो आपके स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा रहेगा.
अब आपको बताते हैं कि इसे लगाना कैसे है. सबसे पहले आपको अपने गमले के तली में एक छोटा सा सुराख करना है और फिर गमले में अपना वर्मी कंपोस्ट या मिट्टी जैविक खाद के साथ डाल देना है. इसके बाद उसमें छोटे छोटे टमार के एक से दो पौधे हर गमले में लगा देने हैं. फिर इसमें हल्का सा पानी डालना है.
ध्यान रखें कि पानी हर रोज ना डालें, बल्की पौधों पर बस पानी का छिड़काव करें. कुछ दिनों बाद जब पौधे थोड़े बड़े हो जाएं तो उनको किसी लकड़ी की सहायता से खड़ा कर दें. आप देखेंगे कि तीन महीनों के भीतर आपके पौधों पर टमाटर लगने शुरू हो जाएंगे.