TV Actress Who Did Two Marriages: दो शादियों के बाद भी तन्हा है इन टीवी एक्ट्रेसेस की लाइफ, तलाक के बाद यूं काट रही जिंदगी
श्वेता तिवारी – इस लिस्ट का पहला नाम टीवी की हॉट मम्मी यानि श्वेता तिवारी का है. जिनकी पहली शादी राजा चौधरी से हुई थी. दोनों एक बेटी पलक के पेरेंट्स बने. लेकिन इनका रिश्ता ज्यादा नहीं चल पाया और ये अलग हो गए.
फिर श्वेता की लाइफ में अभिनव कोहली की एंट्री हुई. दोनों की शादी शुरुआत में काफी अच्छी रही. इस दौरान इनके घर एक बेटे ने भी जन्म लिया. लेकिन ये शादी भी श्वेता के लिए दर्दभरी ही रही है. कुछ साल बाद अभिनव और श्वेता भी अलग हो गए. हालांकि एक्ट्रेस आज भी अपने बच्चों का सहारा बने हुए और उनके साथ एक लग्जरी लाइफ जी रही हैं.
चाहत खन्ना – टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है. चाहत की पहली शादी साल 2006 में भारत नरसिंघानी से हुई थी. लेकिन दोनों की शादी एक साल भी नहीं टिक पाई और ये कपल साल 2007 में अलग हो गया.
इसके बाद चाहत ने अपनी लाइफ में आगे बढ़ते हुए फरहान मिर्जा से दूसरी शादी की. लेकिन उनकी ये शादी भी नहीं टिक पाई और दोनों का साल 2018 में तलाक हो गया. बता दें कि अब एक्ट्रेस अपनी दो बेटियों के साथ अकेली लेकिन हैप्पी लाइफ बिता रही हैं.
स्नेहा वाघ – फेमस एक्ट्रेस स्नेहा वाघ ने अपनी लाइफ में काफी दर्द झेला है. उनकी पहली शादी सिर्फ 19 साल की उम्र में आविष्कार दारवेकर से हुई थी. लेकिन दोनों के बीच अनबन रहने लगी और वो अलग हो गए. इसके बाद स्नेहा ने अनुराग सोलंकी से शादी की. कहा जाता है कि ये शादी उनकी पहली शादी से भी बुरी थी. जो सिर्फ 8 महीनों में ही टूट गई.
चारु असोपा – टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा के बिना ये लिस्ट अधूरी है. इस बात से तो सभी वाकिफ है कि एक्ट्रेस ने साल 2016 में सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन से शादी की थी. लेकिन दोनों का रिश्ता शादी के कुछ वक्त बाद बिगड़ गया. दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर काफी गंभीर आरोप लगाए थे.
इसी बीच ये बात भी सामने आई थी कि चारु ने राजीव से पहले भी किसी से शादी की थी. लेकिन उनकी शादी कुछ वक्त बाद ही टूट गई. फिर चारु की सगाई उनके को एक्टर नीरज मालवीय से भी हुई थी. लेकिन इनका रिश्ता भी शादी कर नहीं पहुंच पाया औऱ दोनों अलग हो गए.