सुष्मिता सेन की वजह से Sapna Choudhary के घर में हुआ था खूब झगड़ा, ये थी वजह
सपना चौधरी हाल ही में एक पॉडकास्ट का हिस्सा बनी थीं. इस पॉडकास्ट में डांसर ने अपने बचपन का एक किस्सा शेयर किया है जो सुष्मिता सेन से जुड़ा है.
सपना चौधरी ने बताया है कि जब वो पैदा हुई थीं तब उनके घर में उनके नाम को लेकर काफी झगड़ा हुआ था.
सपना ने कहा- 'मेरा जन्म 1995 में हुआ था और सुष्मिता सेन 1994 में मिस यूनिवर्स बनी थीं. ऐसे में सुष्मिता के उस वक्त खूब चर्चे थे.'
सपना के जन्म के बाद उनके ताई-ताऊ उनका नाम सुष्मिता रखना चाहते थे. लेकिन उनके पिता उनका नाम सुमन रखना चाहते थे.
ऐसे में उनके नाम को लेकर उनके घर में काफी कलेश हुआ था. हालांकि कलेश के बाद सपना की मां ने उनका नाम रखा था.
सपना ने कहा ताऊ-ताई और पापा नाम के लिए लड़ते रहे और मम्मी ने उनका नाम 'सपना' रख दिया था.
बता दें कि सपना चौधरी हरियाणा की सबसे मशहूर डांसर्स में से एक हैं. वो डांस करने के साथ-साथ गानें भी गाती हैं. इसके अलावा सपना बिग बॉस 9 में भी नजर आ चुकी हैं.