इन किसानों के खाते में नहीं आएगी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त
यदि आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है. अभी तक सरकार ने किसान भाइयों के खाते में 14 किस्त भेज दी हैं. जिसके बाद किसान भाइयों को बेसब्री से 15वीं किस्त का इंतजार है. अगर आप भी पीएम किसान योजना का लाभ पाना चाहते हैं तो आधिकारिक साइट pmkisan.gov.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली क़िस्त का लाभ लेने के लिए आप ई-केवाईसी प्रकिया पूरी करा लें. किसान भाई अपने निकट के सीएससी सेंटर पर जाकर या पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाकर ई-केवाईसी करा सकते हैं. अगर आप ऐसा नहीं करने की स्थिति में आप अगली किस्तों से वंचित रह सकते हैं.
ई-केवाईसी के अलावा किसान भाई आवेदन पत्र में सभी डिटेल्स ढंग से भरें. आवेदन पत्र भरते समय किसान जेंडर की गलती, नाम की गलती, आधार नंबर या फिर पता गलता होने पर भी आप योजना के लाभ से वंचित रह सकते हैं.
किसान भाई आवेदन पत्र में अपने बैंक अकाउंट नंबर को भी चेक कर लें.
अगर कोई किसान खेती कर रहा है मगर खेत उसके नाम पर नहीं है तो उसे भी इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा. अगर खेत किसने के पिता या फिर दादा के नाम है तब भी वे इस योजना के लाभ से दूर रह सकते हैं.
इस योजना से जुड़ी किसी भी समस्या के समाधान के लिए किसान भाई ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं. वहीं, किसान हेल्पलाइन नंबर 155261/1800115526/टोल फ्री नंबर- 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं.