इजरायल में कौनसी करेंसी चलती है? क्या डॉलर से भी काफी मजबूत है वहां का पैसा
एबीपी लाइव | 10 Oct 2023 11:14 AM (IST)
1
इजरायल की आर्मी और सिक्योरिटी की काफी बात हो रही है, इसी बीच आज इजरायल की करेंसी के बारे में जानते हैं...
2
बता दें कि इजरायल की करेंसी शेकेल है और अभी युद्ध के बाद से इजरायल की करेंसी वैल्यू गिर रही है.
3
इजरायल की करेंसी फिलिस्तीन और गाजा स्ट्रिप में वैलिड है, जहां इसे लीगल टेंडर माना जाता है.
4
अगर भारत से इजरायल की करेंसी की तुलना करें तो 1 इजरायली शेकेल करीब 21 रुपये के बराबर है. आज के रेट (10 अक्टूबर 2023) 21.21 रुपये है.
5
वहीं, डॉलर से तुलना करें तो इजरायल की करेंसी डॉलर से कमजोर है और डॉलर की वैल्यू काफी ज्यादा है.
6
बता दें कि एक यूएस डॉलर की वैल्यू 3.92 इजरायली शेकेल के बराबर है.