ये है किचन गार्डन में ड्रैगन फ्रूट उगाने का सबसे आसान तरीका, जान लें पूरा प्रोसेस
ड्रैगन फ्रूट बीज और कटिंग दोनों से उगाया जा सकता है लेकिन कटिंग से उगाना ज्यादा आसान और जल्दी फल देने वाला तरीका है कटिंग से पौधा लगभग 12 से 18 महीने में फल देने लगता है जबकि बीज से 4 से 5 साल लग सकते हैं.
इसके लिए ऐसी मिट्टी चाहिए जिसमें पानी न रुके गमले में नीचे छेद होना जरूरी है मिट्टी में गार्डन सॉयल गोबर की खाद और रेत मिलाकर इस्तेमाल करें बड़ा और मजबूत गमला चुनें ताकि पौधा अच्छे से बढ़ सके.
ड्रैगन फ्रूट के पौधे को रोज 6 से 8 घंटे धूप चाहिए पानी तभी दें जब ऊपर की मिट्टी सूख जाए ज्यादा पानी से पौधा खराब हो सकता है क्योंकि यह बेल की तरह बढ़ता है इसलिए लकड़ी या लोहे का सहारा देना जरूरी होता है.
हर महीने हल्की जैविक खाद दें समय समय पर सूखी और कमजोर टहनियां काटते रहें फूल रात में खिलते हैं अगर मधुमक्खियां न हों तो ब्रश से हाथ से परागण कर सकते हैं इससे फल आने की संभावना बढ़ जाती है.
कई लोग जरूरत से ज्यादा पानी दे देते हैं जिससे पौधा सड़ जाता है बहुत छोटा गमला चुनना भी एक बड़ी गलती है बिना सहारे के पौधा फैल जाता है और फल नहीं देता समय पर कटाई और छंटाई न करने से फूल कम आते हैं इसलिए इन गलतियों से बचना जरूरी है.
फूल आने के 30 से 50 दिन में फल तैयार हो जाता है जब फल का रंग गहरा गुलाबी या लाल हो जाए और हल्का दबाने पर नरम लगे तो समझिए फल तैयार है हल्के हाथ से घुमा कर तोड़ लें.