घर पर उगाया यह सफेद फूल बदल सकता है आपकी किस्मत, जानें कैसे होगी लाखों की कमाई?
आज के समय में लोग घर बैठे ऐसे बिजनेस की तलाश में हैं जो कम लागत में शुरू हो सके, जैस्मीन यानी चमेली की खेती एक ऐसा ही विकल्प है, जिसे आप अपने घर की छत, आंगन या गमलों में उगाकर अच्छी आमदनी का जरिया बना सकते हैं,
जैस्मीन एक सुगंधित फूल है जिसकी मांग पूरे साल बनी रहती है इसका इस्तेमाल पूजा-पाठ, शादियों, सजावट और खुशबू वाले उत्पादों में बड़े पैमाने पर होता है यही वजह है कि छोटे स्तर पर उगाई गई चमेली भी बाजार में आसानी से बिक जाती है.
घर पर जैस्मीन उगाने के लिए ज्यादा जगह की जरूरत नहीं होती 10-12 इंच के गमले में अच्छी मिट्टी, गोबर की खाद और हल्की रेत मिलाकर पौधा लगाया जाता है रोज 4-6 घंटे धूप और सीमित पानी देने से 3-4 महीने में फूल आने लगते हैं.
जैस्मिन के ताजे फूल बाजार में 300 रुपये से 800 रुपये प्रति किलो तक बिकते हैं मंदिरों, फूल मंडियों और शादी समारोहों में इसकी भारी मांग रहती है अगर घर पर 20-25 गमले भी हों, तो हर महीने हजारों रुपये की कमाई संभव है.
जैस्मिन का सबसे बड़ा इस्तेमाल परफ्यूम और इत्र उद्योग में होता है। इसके फूलों से निकाला गया एसेंशियल ऑयल बहुत कीमती होता है जैस्मीन ऑयल का उपयोग हाई-क्लास परफ्यूम, इत्र और खुशबूदार तेल बनाने में किया जाता है, जिससे मुनाफा कई गुना बढ़ जाता है.
जैस्मीन का इस्तेमाल अगरबत्ती, धूप, साबुन, क्रीम, हेयर ऑयल और आयुर्वेदिक उत्पादों में भी किया जाता है यही कारण है कि इसकी मांग सिर्फ स्थानीय नहीं बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक है, जिससे यह एक मजबूत बिजनेस विकल्प बनता है.