Ice Farming: इस देश में बर्फ की खेती करते हैं लोग, जानें क्या है आइस फार्मिंग के पीछे की वजह
हम आज आपको बर्फ की खेती के बारे में बताएंगे. दुनिया में एक ऐसा खास देश है जो इससे काफी तगड़ी कमाई कर रहा है.
इस देश का नाम नॉर्वे है, यहां काफी भारी मात्रा में बर्फ पड़ती है. जिसे लोगों ने अवसर में तब्दील कर लिया. इस बर्फ के काम से जुड़े लोग अच्छी कमाई कर रहे हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार नॉर्वे के अलावा कई ठंडे देशों में इस कारोबार को बल मिला है। डेयरी, दूकानें, मछली बेचने वाले, बियर बनाने वाली कंपनियां आदि बर्फ की बड़ी खरीददार बनकर सामने आई हैं। इसके अलावा, आम घरों, खेतों और शहरों में भी बर्फ का इस्तेमाल होने लगा। यहां तक कि जहाजों पर भी खाने को सुरक्षित रखने के लिए बर्फ का इस्तेमाल हो रहा है.
रिपोर्ट्स बताती हैं कि बर्फ को आइस ब्लॉक की शेप में काट लिया जाता है. इस दौरान विशेष सावधानी बरतनी पड़ती है. जिसके बाद इनकी कलाकृति बनाकर भी बेचा जाता है.
हालांकि ये काम आज से नहीं चल रहा है. सालों से इस काम को किया जा रहा है. नॉर्वे के अलावा कई अन्य देश भी बर्फ के साथ इस तरह का प्रयोग करते हैं.