लोकसभा में अनुराग ठाकुर पर टूट पड़े राहुल और अखिलेश, जानिए क्यों भड़के सदन में दोनों नेता
लोकसभा में मंगलवार (30 जुलाई) को नेता प्रतिपक्ष की हलवा वाली स्पीच को लेकर भाजपा नेता अनुराग ठाकुर कांग्रेस पर आरोप पर आरोप लगाए जा रहे थे. इतने में अनुराग ठाकुर ने सदन में कह दिया कि ‘जिसकी जाति का पता नहीं वह गणना की बात करता है’.
अनुराग ठाकुर के इतना बोलते ही सदन में जबरदस्त बहस छिड़ गई. राहुल गांधी अपनी सीट से खड़े हुए और कहने लगे कि मेरी जितनी चाहे उतनी इंसल्ट कर दीजिए, लेकिन जाति जनगणना को हम सदन में पास करा कर रहेंगे.
इसके बाद अनुराग ठाकुर फिर बोलने लगे कि मुझे लगता था कि हर भाषण से पहले इनको पर्ची आती होगी, लेकिन हर बार सदन में बीच में बोलने के लिए पर्ची आती है. अनुराग ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि उधार की बुद्धि से राजनीति नहीं चलती.
राहुल गांधी ने कहा कि अनुराग ठाकुर ने मुझे गाली दी है. मगर मैं उनसे माफी नहीं चाहता मैं यहां लड़ाई लड़ रहा हूं. मुझे जितनी गाली देना है दीजिए.
इतने में अखिलेश यादव अपनी सीट से खड़े हो जाते हैं और कहते हैं की पूरी महाभारत की बातें यहां हो गई. अनुराग ठाकुर तो मंत्री भी रह चुके हैं. अखिलेश यादव ने भड़कते हुए कहा कि अनुराग ठाकुर ने जाति कैसे पूछ ली. आप जाति कैसे पूछ सकते हैं.
अनुराग ठाकुर ने इसका जवाब देते हुए कहा कि लहजे में बदजुबानी और चेहरे पर नकाब लिए फिरते हैं, वह जिनके खुद के बहीखाते बिगड़े हैं वह हमारे हिसाब लिए फिरते हैं.