कई राज्यों में ज्यादा कोहरे पड़ने की आशंका, जानिए फसल को खराब होने से कैसे बचाएं
सर्दी का सितम अब बढ़ने लगा है. सुबह के वक्त कोहरा देखने को मिल रहा है. वहीं, मौसम विभाग ने भी दिसंबर के आखिरी और जनवरी के शुरुआत में उत्तर भारत के कई राज्यों में अधिक कोहरा पड़ने की आशंका जताई है. लेकिन किसानों पर इसका क्या असर पड़ेगा, आइए जानते हैं.
एक्सपर्ट्स की मानें तो ज्यादा कोहरा पड़ने से फसलों को नुकसान पहुंच सकता है. फसल को इस समस्या से बचाने के लिए किसानों को कुछ इंतजाम करने होंगे.
किसान भाई अपने खेत में धुआं करें. इससे वातावरण का तापमान बढ़ता है और फसलों पर कोहरे का प्रभाव कम पड़ता है.
किसान भाई पौध शालाओं और सब्जी की फसलों को प्लास्टिक की चादर, भूसे या अन्य पदार्थों से ढक देने से उन्हें कोहरे से बचा सकते हैं.
किसान भाई फसलों को सिंचाई करें. फसलों को सिंचाई करने से फसलों का तापमान बढ़ता है और उन्हें कोहरे से होने वाले नुकसान से बचाया जा सकता है.
इसके अलावा किसान भाई सर्दी के मौसम में फसलों को बचाने के लिए सही बीज को चुनें. कोहरे से प्रभावित होने वाली फसलों के लिए कोहरे से प्रतिरोधी बीज का चुनाव करना चाहिए.