Kashi Vishwanath Corridor: काशी विश्वनाथ धाम में धूमधाम से मनाया गया स्थापना दिवस, तस्वीरों में देखिए कार्यक्रम की झलकियां
13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण को दो साल पूरे हो गए. स्थापना दिवस की पूर्व संध्या से काशी विश्वनाथ धाम को सजाने-संवारने की तैयारी चल रही थी.
काशी विश्वनाथ धाम की स्थापना के दो साल पूरे होने पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. सुबह काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जलाभिषेक कर विधि विधान से पूजन हवन किया.
आज धूमधाम से दूसरा स्थापना दिवस मनाया गया. प्रधानमंत्री मोदी ने 13 दिसंबर 2021 को नए काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का लोकार्पण किया था.
मंदिर प्रशासन के अनुसार बीते दो वर्षों में 13 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ का दर्शन किया है. काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्थाएं पहले से बेहतर की गई हैं.
धार्मिक पर्यटन के दृष्टिकोण से देश में काशी विश्वनाथ धाम एक महत्वपूर्ण स्थल बन चुका है. दूसरे स्थापना दिवस पर बाबा काशी विश्वनाथ का विशेष श्रृंगार किया गया. काशी विश्वनाथ धाम परिसर के बाहर भी स्थापना दिवस की धूम रही. शिव बारात और झांकियां भी निकाली गईं.