क्या लू से आपके घर के पौधे या खेती पर पड़ेगा असर? यहां मिलेगा जवाब
एबीपी लाइव | 17 Apr 2024 07:01 PM (IST)
1
लू और तेज धूप के कारण पत्तियां जल सकती हैं और सूख सकती हैं. लू से पौधों का विकास रुक सकता है साथ ही वह कमजोर हो सकते हैं.
2
लू की वजह से फल और फूल झड़ सकते हैं और उनका उत्पादन कम हो सकता है. गर्मी के कारण मिट्टी सूख सकती है और दरारें पड़ सकती हैं.
3
गर्मी के चलते बीज अंकुरित नहीं होने में दिक्क़त आ सकती है. इस मौसम में फसल जल सकती हैं और नष्ट हो सकती हैं.
4
गर्मी और लू से पौधों और फसल को बचाने के लिए उन्हें नियमित रूप से पानी दें. पौधों को छायादार जगह पर रखें. पौधों पर पानी का छिड़काव करें.
5
वहीं, खेती करते वक्त किसान नियमित रूप से सिंचाई करें. बीज बोने का सही समय चुनें.