कटहल की खेती कर तगड़ी कमाई कर सकते हैं किसान भाई, ये काम है जरूरी
देश के ज्यादातर घरों में कटहल यानि जैकफ्रूट बनाया जाता है लोग इसे बड़े चाव से खाते हैं. ये खाने में बेहद स्वादिष्ट होता है साथ ही स्वास्थ्य के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. चाहे फल हो या फिर सब्जी, कटहल ऐसा पौधा है जो कई सालों तक फल देता है. साथ ही कटहल का पौधा लगाकर किसान भाई भी मोटी कमाई कर सकते हैं.
किसान भाई कटहल की बागवानी करते समय इसकी उन्नत किस्मों की खेती कर सकते हैं. इसकी उन्नत किस्मों में सिंगापुरी, रसदार, गुलाबी, बारमासी आदि शामिल हैं.
इसकी खेती करते समय दोमट और बलुई दोमट मिट्टी का बेहतर मानी जाती है. कटहल को ठंडे और नम दोनों ही जलवायु में उगाया जा सकता है.
कटहल की खेती करने से पहले किसान भाई जमीन को अच्छे से तैयार कर लें. वह खेत की 2 से 3 बार जुताई कर लें.
कटहल उगाने के लिए किसान जमीन में एक फीट का गड्ढा खोद लें और उसके बाद उसमें पौधा लगा दें. इसे ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है.
मार्किट में भी इसकी अच्छी डिमांड रहती है. किसान भाई इसकी खेती कर तगड़ी कमाई कर सकते हैं.