करोड़पति बना देगी ड्रैगन फ्रूट की खेती, एक बार की इन्वेस्टमेंट में 25 साल तक मुनाफा
इस फल का नाम है ड्रैगन फ्रूट भारत में अब काफी किसान ड्रैगन फ्रूट की खेती कर रहे हैं. यह फल विदेशों में भी काफी मशहूर है. गुजरात में इसे कमलम भी कहा जाता है क्योंकि यह दिखने में कमल की तरह होता है
ड्रैगन फ्रूट की खेती करने के लिए खंबो के सहारे पौधे लगाने होते हैं. जिस खेत में आप ड्रैगन फ्रूट के पौधे लगा रहे हैं. वहां पानी निकालने की सही व्यवस्था भी होनी चाहिए.
ड्रैगन फ्रूट गर्म जलवायु का पौधा है इसके लिए 10 डिग्री से लेकर 40 डिग्री तक का तापमान अच्छा रहता है. एक एकड़ में करीब ड्रैगन फ्रूट के 1700 पौधे लगाए जा सकते हैं.
ड्रैगन फ्रूट की पौधे लगने के बाद कुछ सालों में ही फल देना शुरू कर देती है. सर्दियों के मौसम में 15 दिन में इसकी सिंचाई एक बार कर सकते हैं तो वही गर्मियों में 8-10 दिन में इसकी सिंचाई करनी चाहिए.
अगर आप पौधे से खेती कर रहे हैं तो 2 साल में फल मिलने लग जाते हैं और वहीं अगर आप बीच के माध्यम से कर रहे हैं तो उसमें चार से पांच साल लग जाते हैं.
एक बार अगर आपने ड्रैगन फ्रूट की खेती कर ली. तो उसके बाद वह 25 साल तक आपको फल देता रहता है. जिससे आप करोड़ों रुपये कमा सकते हैं.