सर्दी में घर के पौधे खराब ना हो... हर रोज 5 मिनट ये काम जरूर कर लें
सर्दियों के दौरान तापमान में गिरावट की वजह से पौधों को नुकसान पहुंचा सकता है. यही कारण है कि सर्दियों में घर के पौधों की देखभाल करना और भी महत्वपूर्ण हो जाता है. सर्दियों में घर के पौधों को खराब होने से बचाने के लिए हर दिन पांच मिनट इन बातों का आप जरूर ध्यान रखें.
सर्दी के मौसम में आप पौधों को पर्याप्त पानी दें. सर्दियों में पौधों को कम पानी की जरूरत पड़ती है, लेकिन फिर भी उन्हें नियमित रूप से पानी देना चाहिए. मिट्टी सूखने पर ही पानी दें.
इसके अलावा आप इस मौसम पौधों को धूप में रखें. सर्दियों में भी पौधों को धूप की जरूरत होती है. इसलिए उन्हें सुबह या शाम के समय कुछ देर के लिए धूप में रखें.
साथ ही पौधों की पत्तियों को साफ करें. सर्दियों में पौधों की पत्तियों पर धूल-मिट्टी जमा हो सकती है. इसलिए पौधों की पत्तियों को साफ करने के लिए हल्के हाथों से पोंछ दें.
वहीं, आप सर्दी के मौसम पौधों की पत्तियां और तने की जांच करें. पौधों की पत्तियां और तने पर किसी भी तरह के कीट या रोग का पता चलने पर तुरंत उसका इलाज करें.
सर्दियों में पौधों की ट्रिमिंग करें. इससे पौधे स्वस्थ और सुंदर रहते हैं.