घर पर कैसे उगा सकते हैं काली मिर्च, फ्री में मिल जाएगी एकदम शुद्ध काली मिर्च
अगर आपके घर में भी अच्छी मात्रा में काली मिर्च का इस्तेमाल होता है तो ये खबर आपके लिए काम की होने वाली है. आज हम आपको बतांएगे कि कैसे आप काली मिर्च को अपने घर पर ही उगा सकते हैं. जिससे आपका काफी पैसा भी बचेगा और आपको एकदम शुद्ध काली मिर्च घर पर ही मिलेगी, आइए जानते हैं.
अगर आप भी घर पर काली मिर्च का पौधा लगाना चाहते हैं तो आपको यहां बताए गए तरीके को फॉलो करना होगा. आप काली मिर्च का पौधा लगाने के लिए सबसे पहले उसका बीज लें. उसके बाद उसे एक मिट्टी और खाद को एक गमले में डाल लें.
काली मिर्च का पौधा लगाने के लिए आप सबसे पहले मिट्टी तैयार कर लें. फिर आप मिट्टी व खाद दोनों को अच्छे से मिला लें. इस प्रक्रिया के बाद मिट्टी में पानी डालकर उसे एक दिन के लिए धूप लगाएं.
फिर काली मिर्च के बीज गमले में डाल दें. इसके बाद आप पौधे को लगातार पानी देते रहें व धूप भी लगवाते रहें. इसके बाद मिर्च का पौधा तैयार हो जाएगा.
पानी देने के अलावा आप पौधे पर बेकिंग सोडा, नीम के पत्ते, सिरका और नींबू के रस से एक स्प्रे तैयार करें और उसे कीटनाशक के तौर पर उपयोग में लें.
फूल उगने के करीब 6 से लेकर 8 महीने अंदर काली मिर्च आना शुरू हो जाएगा. जिसे आप इस्तेमाल में ले सकते हैं.